किसान गुरदीप सिंह (35) के पास करीब छह कनाल जमीन थी। सोमवार शाम को जब वह पराली जला रहा था तो मौके पर अधिकारी पहुंचे। वह कार्रवाई के डर से घर आया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पंजाब के बठिंडा जिले के गांव कोठागुरु के किसान गुरदीप सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां का कहना है कि पराली को आग लगाने की कार्रवाई से डरकर किसान ने जान दी है। किसान नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को पेंशन समेत अन्य सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
किसान गुरदीप सिंह (35) के पास करीब छह कनाल जमीन थी। सोमवार शाम को जब वह पराली जला रहा था तो मौके पर अधिकारी पहुंचे। वह कार्रवाई के डर से घर आया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पराली जलाने के 513 मामले आए सामने
पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने के 513 नए मामले रिपोर्ट सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में आज के ही दिन पराली जलाने के 168 और 2022 में 243 मामले सामने आए थे। इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या अब 35606 तक पहुंच गई है। आज सबसे अधिक पराली फाजिल्का में जली। यहां 105 मामले सामने आए हैं। उधर, पंजाब के प्रमुख शहरों में अमृतसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174, बठिंडा का 400, जालंधर का 245, खन्ना का 199, मंडी गोबिंदगढ़ का 260 और पटियाला का 189 दर्ज किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India