चेन्नई 21 अगस्त।तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दोनों विरोधी गुटों के विलय पर चेन्नई में गतिविधियां फिर तेज हो गई हैं।
पनीरसेल्वम गुट के वरिष्ठ नेता विलय से जुड़ी शर्तों के बारे में निर्णय के लिए आज सुबह श्री पनीरसेल्वम के आवास पर इक्ट्ठा हुए। जबकि मुख्यमंत्री पलनीसामी के मंत्रिमंडलीय सहयोगी और वफादार नेता पार्टी के चेन्नई स्थित कार्यालय पहुंचे।
मुख्यमंत्री पलनीसामी और श्री पनीरसेल्वम पार्टी की दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मरीना बीच स्थित समाधि स्थल पर जाएंगे।