Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / संसद का बजट सत्र आज से

संसद का बजट सत्र आज से

नई दिल्ली 31 जनवरी।संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र का आरंभ सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द के संबोधन से होगा। यह सत्र अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा।

सत्र के दौरान सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक, तीन तलाक विधेयक, जनप्रतिनिधित्व संशोधन अधिनियम को पारित कराने का प्रयास करेगी।यह सारे महत्वपूर्ण विधेयक राज्य सभा में अटके हुए हैं। सोलहवीं लोकसभा का यह अंतिम अधिवेशन है।संसद में लंबित विधेयक अगर इस सत्र में पारित नहीं हो पाये तो वे निरस्त माने जायेंगे।कल बजट के दौरान सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई कल्याणकारी कदमों की घोषणा कर सकती है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सुश्री महाजन ने कहा कि सभी पार्टियों ने लोकसभा की सुचारु कार्यवाही में सहयोग का आश्‍वासन दिया है।  बैठक में संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री विजय गोयल, लोकसभा में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्‍याय और बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

दोनों सदनों की सुचारु कार्यवाही के लिए सरकार ने आज विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।