Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मक्का मस्जिद विस्फोट मामले के सभी पांच आरोपी बरी

मक्का मस्जिद विस्फोट मामले के सभी पांच आरोपी बरी

हैदराबाद 16 अप्रैल।लगभग 11 वर्ष पुराने यहां के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले के सभी पांच आरोपी बरी कर दिए गए हैं।

हैदराबाद की विशेष एनआईए अदालत ने आज यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष स्वामी असीमानंद और अन्य आरोपियों पर कोई आरोप साबित नहीं कर पाया।अदालत ने मामले की सुनवाई पिछले सप्ताह पूरी कर ली थी और आज फैसला सुनाया।

मक्का मस्जिद में 18 मई 07 जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और 58 घायल हो गए थे।

इस बीच एनआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि हैदराबाद मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में न्यायालय के फैसले का अध्ययन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी।