रायपुर, 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां तेलंगाना से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने वहां होने वाले विशाल आदिवासी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जी.आर.राणा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने 20 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के वारांगल जिले के हनमकोंडा में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के पद पर रहने के दौरान उनसे मिलने तेलंगाना राज्य के बहुत से आदिवासी आते रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India