Thursday , January 9 2025
Home / राजनीति / गुजरात उच्च न्यायालय ने अहमद पटेल को जारी की नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने अहमद पटेल को जारी की नोटिस

अहमदाबाद 21 अगस्त।गुजरात उच्च न्यायालय ने आज एक याचिका के आधार पर निर्वाचन आयोग और कांग्रेस नेता अहमद पटेल को नोटिस जारी किया।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत की याचिका में राज्यसभा चुनाव में दो विद्रोही कांग्रेस विधायकों के मतों को आयोग द्वारा निरस्त किये जाने को चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने आयोग, पटेल और दो अन्य उम्मीदवारों को भी नोटिस जारी किये।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी नोटिस दिये गये हैं।