अहमदाबाद 13 दिसम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान सवेरे आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में दो करोड़ 22 लाख मतदाता 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कल होने वाले मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संभावित सभी चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है।
मतदान के लिए 25 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 40 हजार से अधिक ईवीएम और कंट्रोल यूनिट और 35 हजार से अधिक वीवीपैट मशीन कल के मतदान में प्रयोग में ली जाएगी। पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को मतदान हो चुका है जबकि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।