वाशिंगटन 17अप्रैल। विश्व बैंक ने इस वर्ष भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत और 2019 -20 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।बैंक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी तथा वस्तु और सेवाकर के असर से उबर गई है।
विश्व बैंक ने कल दक्षिण एशिया आर्थिक परिदृश्य की अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा कि आर्थिक वृद्धि दर 2017 के छह दशमलव सात प्रतिशत से बढ़कर 2018 में सात दशमलव तीन प्रतिशत होने की आशा है। निजी निवेश और उपभोग स्तर में सुधार के साथ इसमें मजबूती बनी रहेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को निवेश और निर्यात बढ़ाने के प्रयास करने होंगे ताकि उसे वैश्विक वृद्धि दर में सुधार का लाभ मिल सके।