नई दिल्ली 21 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश के विकास के लिए भागीदारीपूर्ण लोकतंत्र अनिवार्य है।
श्री मोदी ने आज शाम यहां प्रशासनिक सेवा दिवस के अवसर पर सरकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे देश की सफलता में जनता की भागीदारी बुनियादी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी फैसलों के केन्द्र में रखकर उनके जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आम लोगों का जीवन सुविधाजनक बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिकी को देश की अतिरिक्त ताकत बनाया जा सकता है।उन्होने कहा कि..आज दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती विकास के सामने सपनों को पूरा करने के लिए हम बदलती हुई टैक्नोलॉजी के साथ अगर कोप अप नहीं कर पायेंगे। तो शायद हम बहुत पीछे रह जाएंगे..।
प्रधानमंत्री ने प्राथमिक कार्यक्रमों और नवाचार को कारगर ढंग से लागू करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India