Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / भारत ने न्यूजीलैंड से श्रृंखला चार – एक से जीती

भारत ने न्यूजीलैंड से श्रृंखला चार – एक से जीती

वेलिंगटन 03 फरवरी।भारत ने न्‍यूजीलैंड को पांचवे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच 35 रन सेहराकर श्रृंखला चार – एक से जीत ली है।

भारत ने 49 ओवर और पांच गेंद में 252 रन बनाए। अम्‍बाती रायुडू ने सर्वाधिक90 रन और हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में45 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 217 रन ही बना सकी।

अम्‍बाती रायुडू को मैन ऑफ द मैच और मोहम्‍मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।