Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / सोनीपत में सरपंच को बदमाशों ने गोलियों से भूना, पढ़िये पूरी ख़बर

सोनीपत में सरपंच को बदमाशों ने गोलियों से भूना, पढ़िये पूरी ख़बर

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव छिछडाना में बाइक सवार बदमाशों ने सरपंच को गोलियों से भून दिया। सरपंच राजकुमार उर्फ राजू पर बाइक सवार बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक सरपंच राजकुमार बाइक से सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी वारदात को अंजाम दिया गया। गोली लगने से सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजकुमार की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल। बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।