Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / रेलवे स्टेशन पर मची भगद़ड़ में एक यात्री की मौत

रेलवे स्टेशन पर मची भगद़ड़ में एक यात्री की मौत

लखनऊ 23 अप्रैल।उत्तरप्रदेश में लखनऊ से 20 किलोमीटर दूर हरौनी रेलवे स्टेशन पर मची भगद़ड़ में एक यात्री की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

घटना के बाद दैनिक यात्री पटरी पर बैठ गए जिससे लखनऊ और कानपुर के बीच रेल सेवा ठप्प हो गई। हालांकि तीन घंटे बाद यह सेवा बहाल कर दी गई।सूत्रों के अनुसार घटना सुबह लगभग आठ बजे की है जब कानपुर से आ रही 64206 कानपुर-लखनऊ मेमो पैसेंजर के प्लेटफार्म में बदलाव कर दिया गया। जैसे ही ट्रेन बदले हुए प्लेटफार्म पर पहुंची लोगों की भीड़ अचानक ट्रेन में चढ़ने के लिए टूट पड़ी जिस दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साये सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिससे लखनऊ और कानपुर के बीच के स्टेशनों पर कई ट्रेने फंस गई। बाद में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया।

दूसरी ओर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति चलती हुए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था जिस दौरान हादसा हुआ।