इस्लामाबाद 12 दिसम्बर।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत के जिले डेरा इस्माइल खान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 25 जवान और 27 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग के अनुसार आज तडके सुरक्षा बल के 23 जवान उस समय मारे गए जब छह आतंकवादियों के एक गुट ने सुरक्षा चौकी पर हमला किया। आत्मघाती आतंकवादियों ने विस्फोटक सामग्री से भरी एक गाड़ी को सुरक्षा चौकी में घुसाकर विस्फोट किया। इस हमले में सुरक्षा चौकी तबाह हो गई। इस झडप में सभी छह आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी तालिबान के गुट तेहरीके-जिहाद पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच, जिले के दराजिंदा क्षेत्र में एक अलग घटना में 17 आतंकवादी मारे गए तथा जिले के कुलाची क्षेत्र में चार आतंकवादी और दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।