Friday , December 27 2024
Home / खास ख़बर / दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से 83 लाख रुपये का सोना बरामद

दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से 83 लाख रुपये का सोना बरामद

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 83 लाख रुपये के सोने के साथ एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, अभी इस यात्री से पूछताछ चल रही है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना जब्त किया है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने 1500 ग्राम वाले 83 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। जिसे एक यात्री बैंकॉक से दिल्ली इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में छिपाकर ला रहा था। इस यात्री को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।