Thursday , October 16 2025

विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रि परिषद की पहली बैठक कल

रायपुर 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रि परिषद की पहली बैठक कल आहूत की गई हैं।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्रालय में कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि मंत्रालय में अपने कक्ष में उन्होने पूजा अर्चना की और उसके बाद सभी विभागों के सचिवों के साथ परिचयात्मक बैठक ली।इस दौरान कोई निर्णय नही लिया गया।

    मंत्रि परिषद की कल पहली बैठक में मोदी की गारंटी के रूप में भाजपा द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अहम निर्णय हो सकते है।इसमें विधायकों की शपथ के लिए विधानसभा की पहली बैठक के बारे में भी चर्चा हो सकती है।