नई दिल्ली 29 दिसम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध है कि अर्द्धसैनिक बलों के प्रत्येक जवान को प्रतिवर्ष सौ दिन अपने परिवार के साथ बिताने का अवसर मिले।
श्री शाह ने आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के महानिदेशालय भवन की आधारशिला रखते हुए कहा कि..हमने तय किया है कि हर सशस्त्र बल का जवान कम से कम सौ दिन अपने परिवार के साथ रहकर अपने परिवार की चिंता कर सके। इस प्रकार की व्यवस्था हम करना चाहते हैं और इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है..।
उन्होने कहा कि मैंने सभी सशस्त्र बलों के महानिदेशकों से सुझाव भी मांगे हैं, एक कम्पयूटीआरडज तैनाती का साफ्टवेयर भी कुछ संस्थाओं को मैंने व्यक्तिगत तौर पर बनाने के लिए दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India