Tuesday , April 23 2024
Home / छत्तीसगढ़ / आक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने पर जांच समिति गठित

आक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने पर जांच समिति गठित

रायपुर 21 अगस्त। राज्य शासन के निर्देश पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में कथित तौर पर आक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया गया है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फुलझले एवं सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्ताफ युसूफ मीर सदस्य होंगे।

राज्य सरकार के निर्देश पर संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा आज यहां इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। समिति सम्पूर्ण मामले की जांच कर 24 घण्टे के भीतर संचालक चिकित्सा शिक्षा को प्रतिवेदन देगी।

इस मामले में चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण भृत्य/चौकीदार रवि चंद्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।