
सुकमा 17 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सात बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वी बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे।ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।इस दौरान 165वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गये।घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर उचित उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
पुलिस ने आस पास के इलाके को सर्च करने पर चार संदिग्धों को कब्जे में लिया गया है तथा सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आस पास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India