Sunday , January 26 2025
Home / MainSlide / राष्ट्र ने आज मनाया 76वें गणतंत्र दिवस

राष्ट्र ने आज मनाया 76वें गणतंत्र दिवस

नई दिल्ली 26 जनवरी।राष्ट्र ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर सैन्‍य शक्ति और सांस्‍कृतिक विरासत का भव्‍य प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ध्‍वजारोहण किया।

    इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को पुष्‍पांजलि अर्पित की। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्‍य अतिथि थें।

    परेड में भारत की सभ्‍यता, संस्‍कृति और वैज्ञानिक प्रगति को दर्शाने वाली मनमोहक झांकियां प्रस्‍तुत की गईं।परेड में तीन सौ कलाकारों ने देशभर के वाद्ययंत्रों की धुन पर सारे जहां से अच्‍छा गीत का प्रदर्शन किया। उत्‍तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ की झलक दिखाई गई।

    समारोह के दौरान हैलिकॉप्‍टरों ने ध्‍वज की आकृति में पुष्‍पवर्षा की। झांकियों में टी-90 टैंक, नाग मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस, पिनाका रॉकेट सि‍स्‍टम, अग्निबाण रॉकेट लॉन्‍चर, आकाश शस्‍त्र प्रणाली, युद्ध क्षेत्र निगरानी प्रणाली, बारामासी वाहन चेतक और हल्‍के वाहन बजरंग का प्रदर्शन किया गया। सुखोई 130 एम के आई ने त्रिशूल की आकृति बनाई।

    परेड में 10 हजार विशिष्‍ट अतिथि आमंत्रित किये गए थे। इनमें सरपंच, हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प कारीगर, स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सड़क निर्माण से जुड़े कामगार शामिल हैं।