Tuesday , January 13 2026

छत्तीसगढ़ में चोरों का आतंक, सीआईएसएफ ने पकड़ी दो गाड़ियां…

गेवरा खदान में डीजल चोर गिरोह का आतंक सामने आया है। जहां डीजल चोर गिरोह के बदमाश हथियार लेकर घुसते हैं।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में डीजल चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गेवरा खदान में डीजल चोर गिरोह का आतंक सामने आया है। जहां डीजल चोर गिरोह के बदमाश हथियार लेकर घुसते हैं। गेवरा खदान के बी टू कोल स्टोक से बुलेरों समेत 225 लीटर डीजल सीआईएसएफ ने पकड़ा है।

गेवरा खदान में डीजल चोरी की घटना लगातार घट रही है। सीआईएसएफ के सर्चिग के दौरान डीजल चोर गिरोह वाहन छोड़ भाग निकले। जब्त किए गए बुलेरो वाहन में 35 लीटर के पांच डिब्बों में 225 लीटर डीजल पुलिस ने सौंप दिया दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत 25500 बताई जा रही है। दीपका पुलिस डीजल चोरी के मामले में धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।