आईपीएल के पांच बार के सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम में 8 प्लेयर्स की एंट्री हुई। आईपीएल 2024 ऑक्शन में नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी ने गेराल्ड कोएत्जी को 5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि दिलशान मदुशंता को 4.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा 6 खिलाड़ियों को उन्होंने अपने खेमे में शामिल किया।
आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है। बता दें कि नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया था, जो लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं।
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए 5 मैच खेले थे और सिर्फ 2 विकेट लिए थे। बाद में इंजरी की वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। जोफ्रा आर्चर के अलावा मुंबई ने साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन को भी रिलीज कर दिया।
IPL 2024 Auction के बाद देखें Mumbai Indians की पूरी स्क्वॉड
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, जसप्रीत बुमराह, नेहल वढ़ेरा, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुलल कंबोज, नमन धीर।
Mumbai Indians ने IPL 2024 Auction में इन प्लेयर्स को खरीदा
- गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये)
- दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये)
- नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये)
- मोहम्मद नबी (1.50 करोड़ रुपये)
- श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये)
- शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)
- अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये)
- नमन धीर (20 लाख रुपये)
IPL 2024 Auction से पहले इन प्लेयर्स को MI ने किया था रिलीज
जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, दुयान यानसेन, झाय रिचर्डसनस, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राधव गोयल, संदीप वॉरियर।