Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ

हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ

रायपुर 23 फरवरी। श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ ली।वह राज्य के नौवें राज्यपाल हैं।

श्री हरिचंदन को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने शपथ दिलाई।श्री हरिचंदन ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में हिन्दी में शपथ में ली।इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित रहीं।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह,राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य.मुख्य सचिव अभिताभ जैन,प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।