Tuesday , May 7 2024
Home / राजनीति / अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी, राममंदिर निर्माण की प्रगति का लेंगे जायजा

अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी, राममंदिर निर्माण की प्रगति का लेंगे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को अपने अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। जहां पर सीएम रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम जहां लगभग साढ़े चार घंटे रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक भी करेंगे। साथ ही उनका यहां दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से लगभग 11ः00 बजे रामकथा हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वे यहां हो रहे मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। योगी सकिर्ट हाउस में अल्प प्रवास के बाद आयुक्त कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा अगले चरण में संतों के साथ बैठक कर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

महीने में दूसरी बार अयोध्या आएंगे सीएम योगी
इससे पहले सीएम योगी दो दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ आए थे। इस महीने में सीएम योगी का दूसरी बार अयोध्या आगमन हो रहा है।उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। सीएम की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर में पहुंच रहे रोजाना 25 हजार श्रद्धालु, रामलला के दर्शन कर आरती में हो रहे शामिल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर को देखने और रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस दिन यहां उन श्रद्धालुओं को ही आने की अनुमति है, जिन्हें निमंत्रण दिया गया है। सामान्य दर्शनार्थियों को उस दिन आने की अनुमति नहीं है। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।