रायपुर 30 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज पहले की अपेक्षा ज्यादा चुनौतियां है।पत्रकारिता के मूल्यों को सहेजकर काम करने से इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
श्री अग्रवाल आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस के मौके पर ‘छत्तीसगढ़ में हिन्दी पत्रकारिता का विकास एवं चुनौती‘ विषय पर आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित दूरभाष निर्देशिका का विमोचन किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि समय, काल और परिस्थितियों के आधार पर काम करने से हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।समय के अनुसार हर व्यक्ति को ढलना चाहिए।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है।पुराने समय में छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है।साहित्य के विकास में भी छत्तीसगढ़ के साहित्य मनीषियों का विशेष योगदान रहा है।
उन्होने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के पत्रकारों को छत्तीसगढ़ के पुराने पत्रकारों से सीखने की जरूरत है। वर्तमान दौर के पत्रकारों को समाचार और विचार में अंतर करना सीखना पड़ेगा। समाचार घटनाओं पर आधारित और तथ्यात्मक होना चाहिए। समाचारों में विचारों का घालमेल होने से समाचारों का महत्व कम हो जाता है। विचारों के लिए समाचार पत्रों में अलग-अलग जगह होती है।
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा, छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के पूर्व संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी कार्यशाला में अपने विचार रखे।प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब रायपुर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India