Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / अज्ञात बंदूकधारियों ने की तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या

अज्ञात बंदूकधारियों ने की तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर 01 मई।जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कल रात अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बंदूकधारियों ने जिले के इकबाल मार्किट खानपुरा के निकट आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर शेख की हत्या कर दी।

क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार घटना में लश्करे तैयबा के आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है।इस मामले में एक पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादी संदिग्ध हैं।