Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर 13 अगस्त।छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दुर्ग में,बिलासपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, रायगढ़ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे। राजनांदगांव में वन मंत्री मोहम्मद अकबर,कबीरधाम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, कोरबा में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धमतरी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जशपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बलरामपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुख्य अतिथि होंगे।

इसी प्रकार कोरिया में सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर में सांसद दीपक बैज, बीजापुर में अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल, बलौदाबाजार-भाटापारा में अध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठिया, सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, नारायणपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, सुकमा में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, मुंगेली में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो,गरियाबंद में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बेमेतरा में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, महासमुंद में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर, कोण्डागांव में विधायक धनेन्द्र साहू, बालोद में विधायक संगीता सिन्हा, दंतेवाड़ा में विधायक मनोज सिंह मण्डावी मुख्य अतिथि होंगे।