Thursday , November 14 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम के किसानों के बैंक खाते में आएंगे 119 करोड़, डिप्टी सीएम करेंगे सीधा जनसंवाद!

कबीरधाम के किसानों के बैंक खाते में आएंगे 119 करोड़, डिप्टी सीएम करेंगे सीधा जनसंवाद!

कबीरधाम जिले के 86 हजार 363 किसानों के बैंक खाता में 119 करोड़ 23 लाख 07 हजार रुपये आएंगे। सुशासन दिवस में कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा वर्चुअल रूप से शामिल बहोंगे। किसानों से सीधा जनसंवाद करेंगे।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती आज सोमवार 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

इस सुशासन दिवस पर प्रदेश के किसानों को उनके पिछले दो वर्ष का धान का बोनस की राशि सीधे उनके बैंक खातो में डाली जाएगी। कवर्धा शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सुशासन की तैयारियां पूरी हो गई है।

सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर से ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। डिप्टी सीएम शर्मा की उपस्थिति में जिले के 86 हजार 363 किसानों के बैंक खाते में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का बोनस 119 करोड़ 23 लाख 07 हजार रुपए जारी की जाएगी।

जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि जिले के खरीफ वर्ष 2014-15 में जिले के 43 हजार 419 किसानों को उनके धान का बोनस 57 करोड़ 92 लाख 28 हजार रुपए और 2015-16 के 42 हजार 944 किसानों को धान का बोनस 61 करोड़ 30 लाख 79 हजार रुपए राशि, इस प्रकार जिले के 86 हजार 363 किसानों के बैंक खातों के माध्यम से 119 करोड़ 23 लाख 07 हजार रुपए जारी की जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही कृषकों से संवाद करेंगे। जिले में किसानों को विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्र हितग्राही कृषकों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।