Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / पांच न्यायाधीशों की पीठ के गठन पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

पांच न्यायाधीशों की पीठ के गठन पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

नई दिल्ली 08मई।कांग्रेस ने महाभियोग नोटिस खारिज किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की पीठ के गठन पर भी सवाल उठाया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि दो कांग्रेस सांसदों की ओर से दायर याचिका राजनीति से प्रेरित थी।

श्री सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी न्यायालयों की गरिमा और स्वतंत्रता बनाये रखने का प्रयास कर रही है।