मैसूरू/ बेंगलुरू 09 मई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा हैं कि केवल कांग्रेस पिछड़े वर्गों के बारे में सोचती है और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती।
श्री सिद्धरमैया ने आज मैसूर में एक चुनावी सभा में सार्वजनिक सभा में कहा कि केवल कांग्रेस पिछड़े वर्गों के बारे में सोचती है और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। उन्होने कहा कि एन डी ए के शासन के दौरान दलितों पर उत्पीड़न बढ़ा है।उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेंगलुरू में कारखानों की महिला कामगारों के साथ बातचीत की। कारखानों के बंद होने के सवाल पर उंन्होंने कहा कि बैंकों का 90 प्रतिशत पैसा कुछ ही अमीर कारोबारियों को मिलता है। श्री राहुल गांधी ने आज बेंगलुरू के बासवनागुडी में रोड शो किया।