
लखनऊ 10 मई।उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, बिजली और भारी बारिश से मथुरा, इटावा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा जिलों में कल शाम 10 लोगों की मौत हो गई,जबकि नौ अन्य लोग घायल हुए हैं।
मिली खबरों के मुताबिक इटावा जिले में चार व्यक्तियों के मरने और चार अन्य के घायल होने का समाचार है। मथुरा में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबकि आगरा, हाथरस और अलीगढ़ जिलों में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर है।
हाथरस में एक कच्चे मकान के गिरने से पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। तेज हवाओं ने इटावा जिले में कई विद्युत उप-केन्द्रों को नुकसान पहुंचा है और अन्य जिलों में कई पेड़ उखड़ गये हैं और बिजली के पारेषण लाइनों को क्षति पहुंची है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और घायलों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India