Friday , December 5 2025

वृद्धजनों का सम्माान करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी – नायडू

नई दिल्ली 01 अक्टूबर।उपराष्ट्रपति एम.श्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि वृद्धजनों का सम्‍मान करना हर व्‍यक्ति की जिम्‍मेदारी है क्‍योंकिवे ही समाज को सचेत करने वाले रक्षक हैं।

श्री नायडू ने आज यहां अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रख्‍यात वरिष्‍ठ नागरिकों को वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान से सम्‍मानित करने के बाद ने कहा कि वृद्ध शब्‍द की जगह वरिष्‍ठ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए।उन्होने कहा कि देशभर में ओल्‍ड ऐज होम्‍स का नाम भी बदलना चाहिए।एल्‍डर्स होम्‍स ऐसा होना चाहिए।उसका नाम वरिष्‍ठ नागरिक आश्रम वृद्धाश्रम नहीं है।

श्री नायडू ने यह भी कहा कि संयुक्‍त परिवार व्‍यवस्‍था को बनाये रखने की जरूरत है।उन्‍होंने कहा कि परिवार के बच्‍चों को इसकी सीख दी जानी चाहिए कि वे वृद्धजनों की सेवा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।