देहरादूनः उत्तराखंड में प्रादेशिक नागरिक सेवा (पीसीएस) के 9 तथा प्रादेशिक पुलिस सेवा (पीपीएस) के कुल 10 अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीसीएस कैडर में किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी के पद से हटाते हुए उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ ही, मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक, शहरी विकास के अतिरिक्त, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
स्मृता परमार को उप सचिव, उत्तराखंड सूचना आयोग के पद से अवमुक्त करते हुए विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी, देहरादून बनाया गया है। राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त, नगर निगम, ऋषिकेश के पद से मुक्त कर, गढ़वाल मंडल के आयुक्त कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। उनके स्थान पर शैलेश सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर, टिहरी की जिम्मेदारी से हटाते हुए भेजा गया है। चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर, उत्तरकाशी के पद से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी और युक्ता मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर, देहरादून से डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, अबरार अहमत को पौड़ी से दिप्टी कलेक्टर, चमोली और नवाजिश खालिक को डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी से डिप्टी कलेक्टर, उत्तरकाशी स्थानांतरित किया गया है।
दूसरी ओर, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अमित सिन्हा ने बताया कि कुल 10 पीपीएस अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई है। इस क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बलजीत सिंह भाकुनी को जनपद नैनीताल से सहायक सेनानायक, आईआरबी प्रथम, रामनगर और श्याम दत्त नौटियाल को जनपद पौड़ी से सहायक सेनानायक, 40वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार भेजा गया है। जनपद उधम सिंह नगर से भूपेंद्र सिंह भंडारी को जनपद नैनीताल जनपद, जबकि नैनीताल से भूपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेनानायक, 31 वो बटालियन पीएसी, रुद्रपुर तथा जनपद चंपावत से अविनाश वर्मा को सहायक सेनानायक 46 पीएसी, रुद्रपुर स्थानांतरित किया गया है।
सिन्हा ने बताया कि जनपद टिहरी से सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को सहायक सेनानायक, 40 पीएसी, हरिद्वार, जनपद उधम सिंह नगर से वंदना वर्मा को सहायक सेनानायक, 31वीं बटालियन, पीएसी, रुद्रपुर भेजा गया है। जनपद बागेश्वर से शिवराज सिंह को सहायक सेनानायक, 46 पीएसी, रुद्रपुर, जनपद हरिद्वार से राकेश रावत को सहायक सेनानायक, आईआरबी प्रथम, रुद्रपुर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, जनपद देहरादून से पूर्णिमा गर्ग को सहायक सेनानायक, आईआरबी द्वितीय, देहरादून भेजा गया है। उक्त अधिकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर जाने के आदेश दिए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India