Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / आप पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष का पार्टी से इस्तीफा

आप पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष का पार्टी से इस्तीफा

रायपुर 16 जनवरी।आम आदमी पार्टी( आप) की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

   श्री हुपेड़ी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में यह घोषणा की।उनके समेत छह नेताओं ने आप से इस्तीफा दे दिया जिसमे युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल है।उन्होने कहा कि आप कांग्रेस के साथ मिली हुई है और उसकी बी टीम की तरह काम कर रही है इस कारण आप में रहने का अब कोई औचित्य नही रह गया है।

   लगभग पांच वर्षों से हुपेंडी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे है।उन्हे पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया था.वह 2018 एवं हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार तीसरे स्थान पर रहे है।

   उन्होने अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही दी है लेकिन उनके सत्तारूढ़ भाजपा में जल्द शामिल होने की अटकले है।