
सारण 30 अगस्त। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में भाग लिया और बिहार की जनता से आह्वान किया कि वे इस बार भाजपा को मगध से बाहर करें, जैसे उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में उसे पराजित किया गया था।
भोजपुर के आरा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “हमने मिलकर अवध में भाजपा को हराया था, अब मगध की जिम्मेदारी आपकी है।” यात्रा में तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हुए। सभी नेता एक खुली जीप में सवार होकर जनता का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
भाजपा पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव आयोग को “जुगाड़ आयोग” में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अब जनता के वोट, राशन और नौकरी के अधिकार छीनने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा ‘इस्तेमाल पार्टी’ है। पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती है।”
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता भाजपा के “रथ” को फिर से रोकने जा रही है, जैसा 1990 में लालकृष्ण आडवाणी के समय हुआ था। अखिलेश ने कहा, “इस बार भाजपा का पलायन होगा।”
आरएसएस और मोदी पर निशाना
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “हम सामाजिक असमानता की 5,000 साल पुरानी लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन वे कहते हैं कि व्यवस्था 40,000 साल पुरानी है।”
प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “जो लोग हमें डरा रहे हैं, वे खुद आजकल ट्रंप से डर रहे हैं।”
यात्रा अपने अंतिम चरण में
यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और अब तक बिहार के 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजर चुकी है, जिनमें गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। शनिवार को यात्रा का 14वां दिन था और यह अब सारण, भोजपुर और पटना की ओर बढ़ रही है।
यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल पदयात्रा के साथ होगा। माना जा रहा है कि यह अभियान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए विपक्षी दलों की रणनीति का अहम हिस्सा है।