Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 का पता लगाने एक लाख 95 हजार नमूनों की हुई जांच

देश में कोविड-19 का पता लगाने एक लाख 95 हजार नमूनों की हुई जांच

नई दिल्ली 13 अप्रऐल।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक एक लाख 95 हजार 748 नमूनों की जांच की गई है।

परिषद ने 156 सरकारी प्रयोगशालाओं और तीन नमूना संग्रह केन्‍द्रों को अनुमति देकर जांच सुविधाएं बढाई हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र की 68 प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 महामारी की जांच की अनुमति दी गई है।

परिषद देश के सभी भागों में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधाएं तेजी से बढा रही है। कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढाने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इस योजना में ऐसी प्रयोगशालाओं की सक्रियता से खोज करना शामिल है, जिन्‍हें कोविड-19 की जांच करने में सक्षम बनाया जा सकेगा। सभी पात्र निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों से आवेदन आमंत्रित करना भी इस योजना का हिस्‍सा है।