Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

रायपुर 14 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज नामाकंन पत्र दाखिल किया।

    श्री सिंह ने विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।  

    राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की कल अन्तिम तारीख हैं। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होंगी और 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

   मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारने का कोई संकेत नही दिया है क्योंकि संख्या बल सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में है।किसी और प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल नही करने पर 20 फरवरी को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त उन्हे निर्वाचित घोषित कर दिया जायेंगा।