Tuesday , October 14 2025

विशेष ओलम्पिक खेलों में भारत ने जीते 70 पदक

दुबई 17 मार्च।अबूधाबी में विशेष ओलम्पिक खेलों में भारत ने अब तक 18 स्वर्ण, 22 रजत और 30 कांस्य सहित कुल 70 पदक जीते हैं। खेलों के दूसरे दिन भारत ने 14 स्वर्ण सहित कुल 55 पदक जीते।

पावर लिफ्टिंग और रोलर स्‍केटिंग में खिलाडि़यों को अच्‍छी सफलता मिली है। अमन जोत सिंह ने 385 किलोग्राम स्‍कॉट प्रतियोगिता और अभिलाष ने विभिन्‍न श्रेणियों में तीन स्‍वर्ण पदक हासिल किए हैं।

मनाली मनोज शिल्‍के ने अपने हौसले और हिम्‍मत का प्रदर्शन देकर दर्शकों को मोह लिया। रोलर स्‍केटिंग में सुप्रीत सिंह, ऋषभ जैन, प्रिया प्रकाश गाडा और प्रियंका ने स्‍वर्ण पदक लिया।