Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / हरियाणा: बहन की डोली उठने से पहले उठी चचेरे भाई की अर्थी…

हरियाणा: बहन की डोली उठने से पहले उठी चचेरे भाई की अर्थी…

अंबाला : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां अंबाला जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कार की चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौत हो गई। हादसा मुलाना थाना के अंतर्गत आने वाले जफरपुर-शेरपुर मार्ग पर हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला राहुल गांव जफरपुर का रहने वाला था। आज उसकी बहन की शादी है। उसकी मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक राहुल अपनी बाइक पर किसी काम से गांव शेरपुर जा रहा था। रास्ते में पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने पर राहुल को मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

परिजनों ने बताया कि राहुल की चचेरी बहन रेणु की शादी है, जिसकी रविवार यानि आज बारात आनी है। घर में शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले भाई की मौत हो गई। राहुल एक कंपनी में नौकरी करता था।