Thursday , November 14 2024
Home / छत्तीसगढ़ / यूजीसी की बड़ी कार्रवाई: IIIT समेत छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

यूजीसी की बड़ी कार्रवाई: IIIT समेत छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने छत्तीसगढ़ के कई नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाला है। राजधानी रायपुर के तीन विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के कुल 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने छत्तीसगढ़ के कई नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाला है। राजधानी रायपुर के तीन विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के कुल 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इन विश्वविद्यालयों ने यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है, जिसके बाद इन सबको डिफाल्टर सूची में डाला गया है। यूजीसी ने इस संबंध में इन यूनिवर्सिटीज को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है। यूजीसी ने जारी निर्देश में कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं ताकि विद्यार्थियों से संबंधित प्रकरणों को आसानी से सुलझाया जा सके। जो विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल हैं, उन्हें UGC ने 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ के ये विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल

  • संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा
  • अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
  • आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़
  • छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय, अंजोरा दुर्ग
  • हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
  • इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नया रायपुर
  • महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय, पाटन
  • शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़
  • कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर