Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद  

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद  

(फाइल फोटो)

सुकमा 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए जबकि 14 घायल हो गए।

   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश के लिए आज ही सुरक्षा बलों का एक नया कैम्प स्थापित किया गया।कैम्प स्थापित होने के बाद  जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा,एसटीएफ, डीआरजी बल के ऊपर नक्सलियों ने फायरिंग की।

   सुरक्षा बलों द्वारा भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की गई।काफी देर तक दोनो तरफ से गोलीबारी होने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए जबकि गोली लगने से 14 जवान घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया और आला अधिकारी भी रवाना हुए।

    पुलिस के अनुसार घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा उन्हे इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।जिस स्थान पर यह मुठभेड़ हुई है यह नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है।इस इलाके में 2021 में हुई मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए थे।