Thursday , January 15 2026

एनआईए ने आतंकी हमले के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की

श्रीनगर 14 अप्रैल।राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमले के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की है।

सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में लेथपोरा गांव में सीआरपीएफ के एक दल पर 2017 में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पांचवे अभियुक्‍त इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार किया है।

इस हमले को जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। इसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे और तीनों आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए थे।