बेमेतरा 31 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के दौरान नवागढ़ विकासखण्ड के सम्बलपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मंजू साहू के ई-रिक्शे में बैठकर वहां विकास प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल भी उनके साथ थे।
डा.सिंह ने श्रीमती मंजू की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री को श्रीमती मंजू ने बताया कि श्रम विभाग की योजना में उन्हें ई-रिक्शा मिला है, जिसे चलाकर वे अपने परिवार की मदद कर रही हैं। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में श्रीमती मंजू को 50 हजार रूपए का अनुदान का चेक सौंपा।
डॉ.सिंह ने कार्यक्रम में अंत्यावसायी वित्त विकास विभाग की योजना के तहत एक हितग्राही श्री लखन भारती को ई-रिक्शा की वाहन की चाबी और दो हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत मिनी माता स्वावलंबन  योजना के अंतर्गत धौराभाठाकला के गजेन्द्र कुमार एवं ग्राम कांपा (मारो) निवासी कु. प्रसकिल्ला देशलहरे को भी ई-रिक्शा मिले।
 
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India