Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / राम मंदिर के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा करा रहे बीजेपी नेता

राम मंदिर के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा करा रहे बीजेपी नेता

विष्णु मित्तल ने कहा कि अयोध्या का मंदिर बनने के बाद सभी भक्तों में भगवान के दर्शन करने की अभिलाषा है। लेकिन कई लोग आर्थिक तंगी के चलते अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने स्तर पर ऐसे तीर्थयात्रियों को अयोध्या भेजने की व्यवस्था की है।

बीजेपी नेता पूरे देश से राम भक्तों को अयोध्या की तीर्थयात्रा करवा रहे हैं। इसके लिए विशेष ट्रेनें लगाई जा रही हैं। कई नेता अपने निजी स्तर पर भी राम भक्तों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने शनिवार को एक ऐसी ही बस को अयोध्या के लिए रवाना किया। यात्रियों के लिए आने-जाने से लेकर ठहरने और भोजन की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

विष्णु मित्तल ने कहा कि अयोध्या का मंदिर बनने के बाद सभी भक्तों में भगवान के दर्शन करने की अभिलाषा है। लेकिन कई लोग आर्थिक तंगी के चलते अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने स्तर पर ऐसे तीर्थयात्रियों को अयोध्या भेजने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। वे मथुरा-वृन्दावन सहित कई अन्य पवित्र धामों की तीर्थयात्राएं भी करवाते हैं।