Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मोदी नया रायपुर में कल करेंगे एकीकृत नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण

मोदी नया रायपुर में कल करेंगे एकीकृत नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण

रायपुर 13जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नया रायपुर में एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।

यह देश का अपने आप में अकेला और उच्च स्तरीय तकनीक पर काम करने वाला केन्द्र है।यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए रोल माडल बनेगा।यहां विभिन्न सुविधाओं को नियंत्रित करने के साथ ही इनसे जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज इस केन्द्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस केन्द्र में लगभग 20 मिनट तक रूकेंगे।इस केन्द्र की कार्यप्रणाली का उनके समक्ष प्रस्तुतिकरण भी होगा। यह केन्द्र नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप स्थापित किया गया है।

श्री मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 14 जून को भारतीय वायुसेना के विमान से सवेरे 10.40 बजे रायपुर आएंगे और स्वामी विवेकानंद विमान तल (माना) नया रायपुर स्मार्ट सिटी आकर वहां बिजली, पानी,स्वच्छता, यातायात प्रबंधन,एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेन्टर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।

नया रायपुर स्थित एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र से नया रायपुर शहर में इस एक ही स्थान से ई-गवर्नेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम और यूटीलिटी मैनेजमेंट जैसे कार्य नियंत्रित किए जा सकेंगे। यह पूरी तरह से स्वचालित केन्द्र है। यह केन्द्र जी.आई.एस. प्लेट फॉर्म  की सहायता से संचालित किया जाएगा।

नया रायपुर स्मार्ट सिटी के नागरिक इस केन्द्र में बिजली, पानी आदि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपनी शिकायत वहां के हेल्प लाइन नम्बरों पर दर्ज करवा सकते है।  इस केन्द्र के माध्यम से नया रायपुर शहर में आने और बाहर जाने वाले वाहनों के नम्बर, वाहन की गति और उसकी लोकेशन की जानकारी मिलेगी।इससे यातायात को सुचारू बनाना आसान होगा। इस केन्द्र से नया रायपुर शहर के भवनों में बिजली और पानी के वितरण, ए.सी. सिस्टम के नियंत्रण और लिफ्ट परिचालन को नियंत्रित किया जा सकेगा।