Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / इजरायली सेना के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

इजरायली सेना के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

इजरायली सेना ने कहा कि उसने बुधवार की रात को लेबनान में कार्रवाई करते हुए हिजबुल्लाह के एक कमांडर को मार गिराया। IDF ने बताया कि इजरायली सेना हिजबुल्लाह के अल-हज्ज राडवान फोर्स के सेंट्रल कमांडर अली मुहम्मद अल-डैब्स और उसके साथ डिप्टी कमांडर इब्राहिम इस्सा एवं अन्य को मार गिराया है।अल-डैब्स मार्च 2023 में उत्तरी इजराइल में स्थित मेगिद्दो जंक्शन पर हुए हमले के मास्टरमाइंडों में से एक था

मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

आईडीएफ ने बताया कि अल-डैब्स मार्च, 2023 में उत्तरी इजराइल में स्थित मेगिद्दो जंक्शन पर हुए हमले के मास्टरमाइंडों में से एक था और उसने इजराइल के खिलाफ हिजबुल्लाह की कई आतंकवादी गतिविधियों का नेतृत्व किया और उनकी योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया। IDF ने बताया कि हिजबुल्लाह का कमांडर वायु सेना के हमले में मारा गया।