Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / दिवंगत पत्रकार सैयद शुजात बुखारी को किया गया सुपुर्द ए खाक

दिवंगत पत्रकार सैयद शुजात बुखारी को किया गया सुपुर्द ए खाक

श्रीनगर 15 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्‍मीरी पत्रकार सैयद शुजात बुखारी को आज उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले में उनके पैतृक कब्रिस्‍तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

बुखारी की नमाज-ए-जनाजा में बड़ी संख्‍या में विभिन्‍न वर्गों के लोग शामिल हुए। कल कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीनगर में प्रेस इंनक्‍लेव में उनके दफ्तर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी थी। बुखारी और उनके सुरक्षा अधिकारियों की हत्‍या की व्‍यापक निंदा की गई है।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना और प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़, राज्‍यपाल एन एन वोहरा, मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती, अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीर वाइज उमर फारूख और यासीन मलिक ने इन हत्‍याओं की कड़ी निंदा की है और इस पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है। अब तक किसी आतंकी गुट ने हत्‍याओं की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।