Monday , January 13 2025
Home / खेल जगत / पीएसएल 2024: कराची किंग्स के खिलाफ रिजवान की टीम को मिली धांसू जीत

पीएसएल 2024: कराची किंग्स के खिलाफ रिजवान की टीम को मिली धांसू जीत

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में 18 फरवरी 2024 में डबर हैडर मुकाबले खेले गए। 18 फरवरी को पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जल्मी के बीच खेला गया जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 16 रन से जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में 18 फरवरी 2024 में डबर हैडर मुकाबले खेले गए। 18 फरवरी को पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जल्मी के बीच खेला गया, जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 16 रन से जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में पेशावर जल्मी की टीम 20 ओवर में 190 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह क्वेटा ने 16 रन से मुकाबला जीत लिया।

इसके अलावा मुल्तान सुल्तान्स बनाम कराची किंग्स के बीच पीएसएल का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें मुल्तान सुल्तान्स ने कराची किंग्स को 55 रन से हराया।

PSL 2024: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जल्मी को 16 रन से हराया
दरअसल, PSL 2024 के दूसरे मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की। जेसन रॉय ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल है। सऊद शकील ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल है। कप्तान राइली रुसो ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए।

शरफेन रदरफोर्ड ने 20 रन बनाए। इस तरह क्वेटा ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, सलमान इरशाद ने 3 झटके। इसके जवाब में 207 रन का पीछा करते हुए पेशावर जल्मी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। सईम अयूब (42) रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

PSL 2024: मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 55 रन से हराया
मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए। डाविड मलान ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 79 नाबाद रन बनाए। खुशदिल शाह ने नाबाद 28 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इस तरह मुल्तान सुल्तान्स को 55 रन से जीत मिली।