बैंकाक 01 अगस्त।थाइलैंड ओपन बैडमिंटन में आज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे।
साइना जापान की साइका ताकाहाशी से भिड़ेगी वहीं श्रीकांत का मुकाबला थाइलैंड के ही खोषित फेतप्रदब से होगा।
आज कश्यप का मुकाबला चोऊ टिएन चेन से होगा, वहीं प्रणॉय केंटा निशीमोटो से भिड़ेंगे।