रायपुर 16 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चौथे योग दिवस के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ जीवन के लिए योग अभ्यास को प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा बनाने की जरूरत पर बल दिया है।
डा.सिंह ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में प्रदेशवासियों से इस महीने की 21 तारीख को अपने-अपने गांवों और शहरों में सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक होने वाले सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।उन्होंने इस आयोजन में व्यापक जनभागीदारी का आव्हान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के योग दिवस में एक करोड़ नागरिकों को सामूहिक योग अभ्यास से जोड़ने का लक्ष्य है।
उन्होने कहा कि स्वस्थ मानव समाज के निर्माण के लिए भारत ने ही दुनिया को सबसे पहले योग विद्या की जानकारी दी।योग अभ्यास के जरिए मनुष्य बिना किसी खर्च के स्वस्थ रह सकता है।कई बीमारियों का आसान इलाज योग के जरिए हो सकता है।