Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जलाशय के टूटने के मामले में दो अधिकारी निलंबित

छत्तीसगढ़ में जलाशय के टूटने के मामले में दो अधिकारी निलंबित

रायपुर 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले में खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि खाडा जलाशय के टूटने के मामले में प्रथम दृष्टया जलाशय के प्रभारी अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी एम एल सोनी तथा कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।इसके साथ ही मामले के जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

ज्ञातव्य हैं कि खाड़ा जलाशय के कल टूटने से तीन गांवों के किसानों की 50 हेक्टेयर रकबे की फसल को नुकसान पहुंचा था।